ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़

OMG : प्यार में राहुल बना रागिनी, मंदिर में हुई शादी, संबंध बनाने के बाद प्रेमी ने दिया धोखा…जानिए पूरा मामला..!!

प्रयागराज। OMG : ” बस यही अपराध मैं हर बार करता हूं, आदमी हूं आदमी से प्यार करता हू “. फिल्म पहचान की यह लाइन प्रयागराज के एक हैरतअंगेज मामले पर पूरी तरीके से सटीक बैठती है. युवक पर प्रेम का खुमार ऐसा चढ़ा कि उसने अपने पुरुष प्रेमी के लिए अपना लिंग बदलवा लिया. हद तो तब हो गई युवक ने मंदिर में शादी भी किया और शारीरिक संबंध भी बनाए, लेकिन अब प्रेमी साथ रहने से इनकार कर दिया.

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
जिसके लिए राहुल 8 लाख खर्च कर बना लड़की, शादी के बाद वही दे गया धोखा -  Gender Change spending 8 lakhs marry lover Rahul become Ragini still  cheated lcla - AajTak

मामला प्रयागराज से सटे कौशाम्बी जिले के है. इलाके का रहने वाला राहुल जो की नौटंकी में नाचने का काम करता है. वर्ष 2016 में पड़ोसी गांव के युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया. शादी का झांसा देकर के कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया. राहुल ने आरोप लगाया है कि वह अपने प्रेमी के लिए राहुल से रागिनी बन गई. लिंग परिवर्तन के बाद शादी भी किया और अब मुझे पत्नी की तरह रखने से प्रेमी इंकार कर रहा है. खास बात यह है कि पुलिस भी मामले में मुकदमा लिखने में सोच विचार कर रही है.

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

मामले की जांच में जुटी पुलिस

कौशांबी कोतवाली इंस्पेक्टर महेश चंद का कहना है कि मामला बेहद पेचीदा है. रागिनी बने युवक ने कुकर्म की बात कही है लेकिन किस अस्पताल से सर्जरी की गई इस पर जांच जारी है. मामले की जांच होने के बाद उसी धारा में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

डेढ़ साल में होती है सर्जरी

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में प्लास्टिक विभाग के एचओडी डॉक्टर मोहित जैन ने बताया कि लिंग परिवर्तन में लगभग डेढ़ साल से अधिक का समय लगता है. इसके लिए न्यूरोलॉजिस्ट, मनोवैज्ञानिक, प्लास्टिक सर्जन और स्त्री रोग विशेषज्ञ का पैनल मरीज की काउंसलिंग करता है . आठ से 10 सेशन होने के बाद मनोचिकित्सक इस प्रक्रिया के लिए मुहर लगाता है. छह महीने हारमोंस बदलने की प्रक्रिया चलती है, इसके बाद सर्जरी की जाती है।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!