छत्तीसगढ़बेमेतराराजनीतिराज्य

विधायक आशीष छाबड़ा ने ली जनपद पंचायत धमधा में अधिकायों की बैठक

विधायक आशीष छाबड़ा ने ली जनपद पंचायत धमधा में अधिकायों की बैठक

बेमेतरा – बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड धमधा के जनपद पंचायत धमधा में अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें विधायक आशीष छाबड़ा ने जनपद पंचायत धमधा के अंतर्गत बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 13 ग्राम पंचायतों में चल रहें विकास कार्यों का समीक्षा किया तथा अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के लिए कहा। साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा ने अधिकारियों को आगाह किया कि विकास कार्यों के गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी ना हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए तथा शासन के मनसा अनुरूप आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का समय पर लाभ मिले। इस दौरान अधिकारियों ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 13 ग्राम पंचायतों में चल रहें विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में विधायक श्री छाबड़ा को जानकारी दी। जिस पर विधायक आशीष छाबड़ा ने अधिकारियों को कार्यों से संबंधित सुझाव भी दिया तथा रुके हुए कार्यों में आ रही अड़चन को भी पूछा, अधिकारियों ने विधायक आशीष छाबड़ा को जानकारी दी कि विधायक निधि से अब तक 27 विभिन्न विकास कार्यों हेतू 61 लाख के कार्य स्वीकृत किए गए हैं, वहीं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से 4 कार्य हेतु 20 लाख 40 हजार रुपए के कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण से 3 कार्य हेतु 10 लाख रुपए, जिला खनिज न्यास संस्थान निधि से 50 कार्यों हेतू 190.20 लाख रुपए की विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृती प्राप्त हुए एवं मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अन्तर्गत स्कूल भवनों में मरम्मत कार्य, जीर्णोधार कार्य, अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य हेतु 38 कार्यों के लिए 77.33 लाख रुपए की स्वीकृती प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर एसडीएम विनय सोनी, सीईओ जनपद प्रकाश मेश्राम, सरस्वती रात्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत धमधा, सूर्यप्रकाश शर्मा विधायक प्रतिनिधी, धनराज बंजारे सभापति, जितेन्द्र साहू सदस्य, अशोक पटेल सभापति, सरवन यादव गौठान अध्यक्ष, भागवत साहू अध्यक्ष गौठान, दाऊराम यादव अध्यक्ष गौठान, पुनाराम साहू, कल्याणी दिवाकर सरपंच मोहलाई, लक्ष्मी यादव सरपंच पेंड्रीतराई, प्रीति साहू सरपंच माटरा, भुनेश्वरी राय सरपंच दारगांव, वंदना नेताम सरपंच गोता, भागवत साहू, बीरेंद्र वर्मा सहित सरपंच, सचिव, गौठान समिति अध्यक्ष व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!