
मैनपाट महोत्सव में एसईसीएल ने सहयोग का हाथ बढ़ाया महाप्रबंधक ने कलेक्टर को सौंपा 20लाख रुपए का चेक
मैनपाट महोत्सव में एसईसीएल ने सहयोग का हाथ बढ़ाया महाप्रबंधक ने कलेक्टर को सौंपा 20लाख रुपए का चेक
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर-एसईसीएल विश्रामपुर ने छत्तीसगढ़ प्रदेश का शिमला के नाम से अपनी पहचान बनाने वाला मैनपाट पर्यटन स्थल का महोत्सव में 20लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।
जानकारी के अनुसार मैनपाट महोत्सव में एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र ने अपना योगदान देते हुए 20,000,00 रुपए की राशि प्रदान की ।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश का शिमला पर्यटन स्थल मैनपाट में 14 फरवरी से 16 फरवरी तक महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके लिए बिश्रामपुर क्षेत्र ने मैनपाट महोत्सव के उपलक्ष में कलेक्टर सरगुजा को एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र द्वारा 20 लाख रुपए का योगदान दिए गया। डॉक्टर अमित सक्सेना महाप्रबंधक बिश्रामपुर क्षेत्र यह राशि कुंदन कुमार (आईएएस) कलेक्टर सरगुजा को मैनपाट महोत्सव के लिए 20 लाख रुपए का चेक योगदान स्वरूप प्रदान की इस दौरान अनुपम दास प्रबंधक कार्मिक प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।