
युवा कांग्रेसी नेता गंगा प्रसाद रवि को मिला बैकुंठपुर- मनेंद्रगढ़ -सोनहत जिला का प्रभार
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -छत्तीसगढ़ कांग्रेश कमेटी अनुसूचित अनुसूचित जाति कर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अंचल ने नगर के युवा नेता गंगा प्रसाद रवि को जिला मनेंद्रगढ़ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भारतपुर का प्रभारी बनाया है
जानकारी के अनुसार गंगा प्रसाद रवि को उक्त नियुक्ति टी. एस. सिंहदेव उप मुख्यमंत्री व डॉ. शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग,तथा विधायक खेल साय सिंह के अनुमोदन के पश्चात छतीसगढ़ अनुसूचित जाति कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार अंचल ने प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद रवि को जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का प्रभारी नियुक्त किया है । जिससे कार्यकर्तायों ने हर्षव्यक्त किया है उल्लेखनीय है कि गंगा प्रसाद रवि कांग्रेस के युवा नेता है युवाओं में इनकी पैठ हैं । नगर पंचायत बिश्रामपुर के तीन बार निर्वाचित पार्षद है इनकी इस कार्यकुशलता के कारण संगठन ने इन्हें उक्त दायित्व सौंपा है।