
ताजा ख़बरेंदेशनई दिल्ली
वंदे भारत ट्रेन में लगी आग, रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही थी, दमकल टीम मौके पर
आज सुबह रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन के C 14 कोच में आग लग गई है । ये हादसा बीना से पहले कुरवई में हुआ। कोच में लगी बैटरी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग बुझाने के प्रयास लगातार जारी है।सुबह 7: 10 बजे कुरवई में ट्रेन रोक कर यात्रियों को बाहर निकाला गया है ।
इस खबर पर अपडेट जारी है