
रिलायंस ब्रिटिश पेट्रोलियम मोबीलिटी लिमिटेड ने स्वास्थ्य विभाग के सरकारी वाहनों को निःशुल्क डीजल उपलब्ध कराया।
संजू रजक/ ब्यूरो चीफ /सरगुजा/अम्बिकापुर/ कोरोना के दूसरे लहर के दौरान विभिन्न कार्पोरेट कंपनियां सरकार को विभिन्न प्रकार का सहयोग सीएसआर एवं अन्य तरीके से कर रही थीं, कोई ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा रहा था तो कोई ईलाज हेतु हॉस्पिटल को अन्य तरह से बेड एवं मेडिकल सामान उपलब्ध करा कर मदद कर रहे हैं। इसी तारतम्य में रिलायंस ब्रिटिश पेट्रोलियम मोबीलिटी लिमिटेड ने 16 मई से 31 मई तक स्वास्थ्य विभाग के सरकारी वाहनों को निःशुल्क डीजल उपलब्ध करा कर वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान सरकार का सहयोग किया है। अम्बिकापुर में संचालित रिलायंस पेट्रोल पंप मेसर्स महामाया पेट्रो प्रोडक्ट के द्वारा 16 मई से 31मई तक 90 वाहनों में, जिसमें 87 एम्बुलेंस वाहन एवं 3 स्वास्थ्य विभाग के वाहन में निःशुल्क डीजल उपलब्ध कराते हुए कुल 3,57,552.00 रुपये का निःशुल्क डीजल देकर कोरोना के इस दौर में स्वास्थ्य विभाग को राहत पहुंचाई है।
वैश्विक माहमारी कोरोना के इस दौर में रिलायंस ब्रिटिश पेट्रोलियम मोबीलिटी लिमिटेड के इस कार्य से निश्चित ही सरकार और विभाग को इस दौर में काफी सहयोग मिला है।
मेसर्स महामाया पेट्रो प्रोडक्ट, अम्बिकापुर के मैनेजर संजीव रवि ने बताया कि कंपनी का निर्देश था कि स्वास्थ्य विभाग के वाहनों को 16 मई से 31मई तक निःशुल्क डीजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, जिसके तारतम्य में हमने कुल डीजल 3,57,552.00 रुपये का उपलब्ध कराया है।