
23 जुआडियों से 7720 रूपये एवं तास जप्त
23 जुआडियों से 7720 रूपये एवं तास जप्त
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कार्यो पर कार्यवाही लगातार की जा रही हैं। जिसके तहत बेमेतरा जिला पुलिस द्वारा विगत एक सप्ताह में थाना नवागढ, नांदघाट एवं दाढी क्षेत्रांतर्गत के ग्राम मोहतरा गौठान के पास, अंधियारखोर में तलाब के पास, ग्राम मुरकुटा दैहान के पास एवं ग्राम कठौतिया तालाब किनारे के पास आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहें हैैं कि सुचना पर थाना नवागढ, नांदघाट एवं दाढी पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही कर जुआडियों को पकडे गये। जिसमें अलग अलग 4 प्रकरण दर्ज कर 23 जुआडियों शिवचरण सोनवानी उम्र 65 साल, राकेश पाटले उम्र 28 साल, रमेश सोनवानी उम्र 56 साल, मुकेश चंद्राकर उम्र 30 साल साकिन कोहडिया जिला मुंगेली, हरिदासघोष उम्र 40 साल, मोहन गेण्ड्रे उम्र 50 साल, हीरालाल घृतलहरे उम्र 25 साल, शिवशंकर राजपूत उम्र 38 साल, सुनिल मिरे उम्र 31 साल, खेमुलोधी उम्र 40 साल, हेमदास मिरे उम्र 42 साल, विजय सिंह उम्र 61 साल, धर्मेश सिंह राजपूत उम्र 40 साल सभी साकिनान अंधियारखोर थाना नवागढ जिला बेमेतरा, हेमकल्याण उम्र 38 साल, भालूपान थाना चंदनू, प्रेमकुमार उम्र 45 साल, बुधारू ओगरे उम्र 50 साल साकिनान मुरकुटा थाना नांदघाट, रमेश चंद्राकर उम्र 40 साल, बालाराम विश्वकर्मा उम्र 45 साल, सुधराम साहू उम्र 50 साल, देवनारायण साहू उम्र 38 साल, सियाराम निषाद उम्र 53 साल, लक्ष्मीनारायण साहू उम्र 40 साल, होलीराम साहू उम्र 36 साल सभी साकिनान कठौतिया थाना दाढी जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 7720 रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया हैं।