
डीएवी स्कूल से ओलंपियाड परीक्षा में चौदह 14 बालक-बालिकाओं को गोल्ड मैडल
डीएवी स्कूल से ओलंपियाड परीक्षा में चौदह 14 बालक-बालिकाओं को गोल्ड मैडल
बेमेतरा – क्षेत्र के एक मात्र सीबीएसई डीएवी अग्रेजी माध्यम स्कूल में राष्ट्रीय खगोल विज्ञान व अंतरिक्ष विज्ञान ओलंपियाड की परीक्षा में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता के 14 छात्र छात्राओं ने गोल्ड मेडल हासिल किया हैं। इन छात्रों को रैंक के आधार पर नासा (यूएसए अमेरिका), इसरो व जर्मनी की हवाई यात्रा भी उपलब्ध कराई जाएगी। राष्ट्रीय खगोल विज्ञान, विज्ञान ओलंपियाड परीक्षा के तहत द्वितीय चरण की परीक्षा तेरह मार्च को ऑनलाइन आयोजित होने जा रही हैैं, परीक्षा में अव्वल व रैंक आने पर इन बच्चों को रैंक के आधार पर विदेश जाने का व हवाई यात्रा करने का मौका भी मिलेगा। जिसमें कक्षा दूसरी से हिमांशु चंद्राकर डमाईडीह, कक्षा तीसरी से गुनीत केसरी दशरंगपुर व हिमांशु साहू देवगांव, कक्षा चौथी से गौरव तिवारी दाढ़ी, कक्षा पांचवी से सोनम सिंहा सैगोना,कक्षा सातवीं से टिकेश्वर चंद्राकर खण्डसरा कक्षा आठवीं से सीताराम चंद्राकर जांता, व निरध्रुवे बहारबोर्ड, कक्षा नवमी से केशव चंद्राकर सेमरिया, अभय साहु दाढ़ी, हारनी चंद्राकर पंचभैया व हर्ष गुप्ता दाढ़ी, कक्षा दसवी से मोहनी चंद्राकर जांता व उदय चंद्राकर जांता का गोल्ड मैडल के साथ द्वितीय लेवल के चयननित हुए हैं।
छत्तीसगढ़ डीएवी संस्थान प्रमुख व डिप्टी रीजनल ऑफिसर प्रशांत कुमार व डीएवी सीजी जोन डी के असिस्टेंट रीजनल ऑफिसर डॉ बी पी साहु चयनित विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल व सर्टिफिकेट देकर समान्नित करेंगें। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के प्रथम चरण में कुल 102 विद्यार्थियों ने नासों ओलंपियाड परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें कक्षा दो से कक्षा दसवी तक के छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय पर विद्यालय के कुल 41 बच्चों ने रैंक हासिल किए हैं, इनमें से 14 बच्चों का द्वितीय चरण के लिए गोल्ड मैडल के साथ में चयनित हुआ हैं। संस्था के प्राचार्य पीएल जायसवाल ने कहा हैैं कि ऐसे परीक्षा का आयोजन व इस तरह से कंपटीशन एग्जाम, विभिन्न ओलम्पियाड एग्जाम दिलाने से छात्रों में छिपी वैज्ञानिक प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है, डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता के बच्चों ने गोल्ड मेडल हासिल किए हैं, उन्हें विदेश शैक्षणिक भ्रमण के लिए जाने का मौका भी मिलेगा, वास्तव में हमारे स्कूल के लिए यह बड़ी गर्व की बात है इससे पहले भी डीएव जांता के बच्चों ने अनेको राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर के पुरुस्कार प्राप्त किए हैं, गत वर्ष भी तीन विद्यार्थी पुष्केश्वर, योगेश व विनय का चयन हुआ था। संस्था प्राचार्य के सुपुत्र पियुष जायसवाल भी डीएवी मुख्यमंत्री स्कूल में पढ़ाई कर खगोलशास्त्र में रिसर्च करते हुए, सबसे कम उम्र के बाल वैज्ञानिक बन कर अल्बर्ट आइंस्टाइन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, मात्र बारह वर्ष में पी एच डी करते हुए वर्ड रिकॉर्ड बनाए हैं।
प्राचार्य जायसवाल बच्चों को हमेशा इसी तरह आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करते रहते हैं जिसका सीधा फायदा डीएवी स्कूल के छात्रों को हो रहा हैं।
नासो इंटननेशनल ओलंपियाड में स्टेट व नेशनल रैक भी छात्र छात्राओं ने लाए हैं।
कक्षा दसवी से शिवरानी चंद्राकर, बेबी साहू, काजल, रमेश कुमार नामदेव, कक्षा नवमी से इंद्रजीत, नेहा, जेम्स कक्षा आठवीं से चंद्रपाल, दुर्गेशवर,गोपाल, रागिनी चन्द्रकर, गोकुल, पुशकेश्वर निर्मलकर, दिनेश साहू,ईश्वर, राघवेंद्र चंद्राकर, आशुतोष दुवेदी, कक्षा सातवीं प्रांजल देवांगन, रूद्र प्रताप सिंह चंद्राकर, लक्ष्मण, सत्यम, योगेश, निखिल, लिकेश कक्षा छटवी से कृतिका सिन्हा, दूलोरिन, नोहर निर्मलकर, देविका देवांगन, राहुल पटेल,मान्या मिश्रा, निहारिका ठाकुर, लेखराम जायसवाल कक्षा पांचवी:- मंयक शर्मा, आरुही शर्मा, कक्षा चौथी से अंस सेन, रुद्र बघेल, कक्षा तीसरी मोक्ष कुमार, नलिनी सिंहा, कक्षा दूसरी आए मुनिक साहू को डीएवी स्कूल जांता से वरिष्ठ शिक्षक ललित देवांगन, अखिलेश पटेल, राहुल पटेल, ज्ञानेश्वर साहू, निशु गुप्ता, अनिल चंद्रवंशी, अमित कुमार, पुरुषोत्तम लहरे, कैलाश सिंह, आयुषी जैन, गोविंद साहू, दीपिका वर्मा, सुमित्रा पटेल, सविता साहू, आरती धिवर, सरिता साहू, मनीषा सोनी, राजा तंतुवाय, छोटू राम साहु, रेणुका पटेल, रितिका साहु, सुखदेव, विजय, नरेश, युवराज, गीता के साथ ही माता- पिता व अभिभावकों ने सभी विद्यार्थियों को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं।