
अम्बिकापुर : मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत हॉउसकीपर कम कुक एवं प्लम्बर कोर्स हेतु क्रय किए जाएंगे आवश्यक औजार व उपकरण
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य ने बताया है कि जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी अम्बिकापुर में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत हॉउसकीपर कम कुक एवं प्लम्बर (जनरल) कोर्स हेतु आवश्यक औजार व उपकरण क्रय करने हेतु निविदा प्रकाशित की जा रही है। जिसकी निविदा संबंधी समस्त जानकारी सरगुजा की वेबसाइट ूूण्ेनतहनरंण्हवअण्पद में देखा जा सकता है।