
महापरीक्षा अभियान के क्रियान्वयन हेतु अधिकारी कर्तव्यस्थ
महापरीक्षा अभियान के क्रियान्वयन हेतु अधिकारी कर्तव्यस्थ
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// पढना-लिखना अभियान के अंतर्गत शिक्षार्थियों के आंकलन के लिए महापरीक्षा अभियान 30 सितंबर 2021 को प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के मॉनिटरिंग के लिए 7 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे को विकासखण्ड सीतापुर, समग्र शिक्षा के सहायक परियोजना समन्वयक रवि तिवारी को विकासखण्ड उदयपुर व करूणेश श्रीवास्तव को विकासखण्ड लखनपुर, सहायक जिला परियोजना अधिकारी रमेश सिंह को विकासखण्ड लुंड्रा, सहायक परियोजना अधिकारी भरत अग्रवाल को विकासखण्ड बतौली, बायोटेक लैब के वैज्ञानिक डॉ प्रशांत शर्मा को विकासखण्ड मैनपाट तथा लाईवलीहुड कालेज के सहायक परियोजना अधिकारी अकरम खान को विकासखण्ड अम्बिकापुर में मॉनिटरिंग का दायित्व दिया गया है। उन्हें मॉनिटरिंग कर जिला साक्षरता मिशन के नियंत्रण कक्ष में शाम 6 बजे तक प्रारंभिक रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है।