
बाबा बैजनाथ धाम में 17 वर्षों से लगातार सरगुजा कोरिया बोल बम समिति लगा रही है भंडारा
स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क इलाज एवं औषधि वितरण
इस वर्ष भी रसद पानी लेकर वाहन हुई रवाना
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर -सरगुजा कोरिया बोल बम सेवा समिति ने रसद पानी लेकर बैजनाथ धाम में भंडारा संचालन हेतु हुए रवाना। समिति का लगातार भंडारा लगाने का यह17 वा वर्ष है।
जानकारी के अनुसार सरगुजा कोरिया बोल बम सेवा समिति छत्तीसगढ़ का भंडारा वाहन रसद पानी लेकर बाबा भोलेनाथ की नगरी बैजनाथ धाम में भंडारा लगाने के लिए स्वयंसेवकों के साथ आज रवाना हो गए। सरगुजा कोरिया छत्तीसगढ़ बोल बम सेवा समिति पिछले 17 वर्षों से लगातार बाबा धाम में सुल्तानगंज से देवनगरी जा रहे कांवरिया पथ पर शिविर लगाती है ,जिसमें बम भाइयों के लिए खाना-पीना, रात्रि विश्राम ,शौचालय, चिकित्सा एक्यूप्रेशर, निशुल्क चिकित्सा, तीनो टाइम का भोजन, शरबत, चाय सभी निशुल्क सेवा की जाती है। समिति के संस्थापक सदस्य व अध्यक्ष सुभाष शर्मा के नेतृत्व में दिनेश गोयल ,बाबूलाल अग्रवाल, राजेंद्र बंसल, मनोज अग्रवाल, शंकर अग्रवाल ,पंकज अग्रवाल ,प्रमोद ठाकुर ,महाकाल बांकुरा , अर्जुन अग्रवाल आदिसमिति के सदस्य पूरे श्रवण मास में शिव भक्तों का सेवा में लगे रहते हैं समिति यूं तो 19 वर्ष पूर्व गठित हुई थी तब से लगातार शिव भक्तों की सेवा करने हेतु छत्तीसगढ़ से बाबा बैजनाथ धाम रवाना होती है। कोविड-19 का प्रकोप होने के कारण समिति अपनी सेवाएं सब कुछ ठीक-ठाक होने तक स्थगित कर दी थी ,परंतु भगवान भोलेनाथ की कृपा से सभी को आरोग्य रखें जाने पर समिति ने इस बार पुनः अपनी सेवाएं जारी रखी है ।समिति का यह 17 वा वर्ष बाबा बैजनाथ धाम में भंडारा के साथ-साथ अन्य सेवाएं देने का वर्ष है। नगर वासियों ने समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां प्रेषित की है।