छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

कुर्मी समाज महाधिवेशन में मुख्यमंत्री साय की बड़ी घोषणा – नरदहा में सामाजिक भवन के लिए 50 लाख स्वीकृत

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कुर्मी समाज महाधिवेशन में कई योजनाओं की जानकारी दी और नरदहा में सामाजिक भवन हेतु ₹50 लाख की घोषणा की। पढ़ें पूरी खबर।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की जनकल्याणकारी घोषणाएं: खादी ग्रामोद्योग और कुर्मी समाज महाधिवेशन में रखे विकास के संकल्प

रायपुर, 14 अप्रैल 2025।मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर में आयोजित दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए प्रदेशवासियों के लिए अनेक कल्याणकारी घोषणाएं कीं। एक ओर उन्होंने छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश पांडेय के पदभार ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया, वहीं दूसरी ओर मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 79वें महाधिवेशन को संबोधित कर समाज के विकास के लिए 50 लाख रुपये की सौगात दी।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड को मिली नई ऊर्जा

पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित खादी ग्रामोद्योग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि खादी न केवल स्वावलंबन का प्रतीक है, बल्कि यह प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के ‘लोकल फॉर वोकल’ संकल्प की आत्मा भी है। उन्होंने बांस मिशन के अंतर्गत 10 महिला हितग्राहियों को बांस टूल किट वितरित कर स्वरोजगार की दिशा में प्रेरणा दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेमेतरा जिले में बांस उद्योग के सफल मॉडल को अन्य जिलों में भी दोहराया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि राज्य की 1460 ग्राम पंचायतों में “अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र” 24 अप्रैल से प्रारंभ किए जा रहे हैं।

 कुर्मी समाज महाधिवेशन में 50 लाख की सौगात

बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर राज के 79वें महाधिवेशन में मुख्यमंत्री साय ने ग्राम नरदहा में सामाजिक भवन हेतु ₹50 लाख की घोषणा की।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

मुख्यमंत्री ने समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि कुर्मी समाज परंपरागत रूप से खेती-किसानी से जुड़ा हुआ, मेहनती और आत्मनिर्भर समाज है। उन्होंने कहा कि किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की गई और साथ ही दो वर्षों का बोनस भी दिया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए 3.5 लाख नए पक्के मकानों की स्वीकृति दी गई है। साथ ही महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत ₹1000 प्रति माह, और तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपये पारिश्रमिक दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुनः प्रारंभ करने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा की वर्षों पुरानी आकांक्षा को अब सरकार पूर्ण कर रही है। साथ ही चरण पादुका योजना को बजट में पुनः शामिल किया गया है।


मुख्य अतिथि और गणमान्य उपस्थिति:

  • राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा

  • पूर्व राज्यपाल रमेश बैस

  • सांसद बृजमोहन अग्रवाल

  • विधायक मोतीलाल साहू

  • खादी बोर्ड अध्यक्ष राकेश पांडेय

  • मनवा कुर्मी समाज के अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!