
अम्बिकापुर-मनेन्द्रगढ मार्ग : राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग या प्रशासन से कोई मदद नहीं, आज भी जनसहयोग के माध्यम से कार्य जारी रहा।
राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग या प्रशासन से कोई मदद नहीं, आज भी जनसहयोग के माध्यम से कार्य जारी रहा।
सरगुजा//राष्ट्रीय राजमार्ग के अवलोकन के लिये मौके पर पहॅुंचे एवं तत्काल इस मार्ग के गड्ढों को भरने के लिये जनसहयोग से मार्ग के सुधार का कार्य आज भी जनसहयोग के माध्यम से जारी रहा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने जानकारी दी है कि यह सुधार कार्य अनवरत अगामी 3-4 दिनो तक जारी रहने की संभावना है। गड्ढों को भरने के लिये अभी तक 11 हाईवा से फिलिंग मटेरियल इस मार्ग पर डंप किया गया है। इस मार्ग के सुधार में अभी काफी मात्रा में फिलिंग मटेरियल और लगेगा। जेसीबी और करीब 8 मजदूरों के माध्यम से सडक के गड्ढों को भरने का काम जारी है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी कि इन मरम्मत के कार्यो पर अभी तक राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग या प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली है। उनके असहयोग के बावजूद पूर्व उपमुख्यमंत्री के प्रयास से इस मार्ग के लिये किये जा रहे सुधार कार्य निरंतर होते रहेंगे।