
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता के छात्र वेदांश महेश्वरी का आईआईटी रुड़की के लिए चयन
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता के छात्र का भारत के टॉप पाँचवे आईआईटी कॉलेज रूड़की के लिए चयन
बेमेतरा – निवासी स्वर्गीय गोपी किशन महेश्वरी के पौत्र एवं संदीप महेश्वरी व तरुणा महेश्वरी के सुपुत्र वेदांत महेश्वरी (मैथ संकाय) डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक जांता के छात्र का भारत के टॉप पांचवे आईआईटी कॉलेज रुड़की के लिए चयन हुआ हैं। संदीप महेश्वरी ने जानकारी साझा किया कि वेदांश बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं, कक्षा दसवीं में 97.2 के साथ में बेमेतरा जिला के टॉपर छात्र रह चुके हैं एवं शैक्षणिक सत्र 21-22 में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता से पढ़ाई कर 94% के साथ में स्कूल टॉपर बन चुके हैं। वर्तमान में अभी आईआईटी क्रेक किया हैं। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाँता के प्राचार्य पीएल जायसवाल सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं ललित देवांगन, अखिलेश कुमार, राहुल पटेल, निशू गुप्ता, गोविंद प्रसाद, ज्ञानेश्वर साहू, प्रियंका सिंह, लीना ठाकुर, अनिल कुमार, कैलाश सिंह, यामिनी मानिकपुरी, आयुषी जैन, राजा तन्तुवे, लक्ष्मी सिंह, मनीषा सोनी, सविता साहू, रेणुका पटेल, सरिता साहू, रीतिका साहू, छोटू राम सहित छात्र छात्रों ने भी वेदांत महेश्वरी को इस बड़ी उपलब्धि के लिए ख़ुशी जाहिर करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दिए।