
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त
बालोद : रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त
बालोद,छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के पत्र एवं आदेश के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021 हेतु जिले के विकासखण्डों के मतदाता सूचियों का दिनांक 01 जनवरी 2021 के संदर्भ में तिथि के आधार पर तैयार किया जाना है। डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुब्रत प्रधान ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के मतदाता सूची तैयार करने के लिए छ.ग. पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 42 एवं छ.ग. पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 18 द्वारा प्रदत्त शक्तियों नियम 09 से 12 तथा 14 से 15(क) का प्रयोग करते हुए जनपद पंचायत बालोद के ग्राम पंचायत कोहंगाटोला के रिक्त वार्ड क्रमांक 15 एवं ग्राम पंचायत बरही के रिक्त वार्ड क्रमांक 07 हेतु अनुविभागीय अधिकारी(रा.) बालोद को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बालोद को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत गुरूर के ग्राम पंचायत सोरर के रिक्त वार्ड क्रमांक 10, ग्राम पंचायत अरमरीकला के सरपंच, ग्राम पंचायत बड़भूम के सरपंच एवं ग्राम पंचायत बोड़रा के सरंपच हेतु अनुविभागीय अधिकारी(रा.) गुरूर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार गुरूर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत गुण्डरदेही के ग्राम पंचायत मोंहदीपाट के रिक्त वार्ड क्रमांक 07, ग्राम पंचायत खप्परवाड़ा के रिक्त वार्ड क्रमांक 07, 09 , ग्राम पंचायत खुंटेरी(खे) के सरपंच, ग्राम पंचायत कोड़ेवा के सरपंच एवं ग्राम पंचायंत (भट.) के सरपंच हेतु अनुविभागीय अधिकारी(रा.) गुण्डरदेही को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार गुण्डरदेही को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा के ग्राम पंचायत रोघोनवागांव के रिक्त वार्ड क्रमांक 03,06, ग्राम पंचायत पिनकापार के रिक्त वार्ड क्रमांक 05, ग्राम पंचायत किल्लेकोड़ा के रिक्त वार्ड क्रमांक 03, ग्राम पंचायत हड़गहन के रिक्त वार्ड क्रमांक 13, ग्राम पंचायत भरनाभाट के रिक्त वार्ड क्रमांक 14 , ग्राम पंचायत सहगांव के रिक्त वार्ड क्रमांक 03 एवं ग्राम पंचायत बीजाभाठा के सरपंच हेतु अनुविभागीय अधिकारी(रा.) डौण्डीलोहारा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार डौण्डीलोहारा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत डौण्डी के ग्राम पंचायत पचेड़ा के रिक्त वार्ड क्रमांक 11 हेतु अनुविभागीय अधिकारी(रा.) डौण्डीलोहारा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार डौण्डी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपील प्राधिकारी के कृत्यों के सम्पादन के लिए अपर कलेक्टर को अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।