
सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 97 स्थाई वारंट एवं 50 गिरफ्तारी वारंट किये गए तामील।
सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 97 स्थाई वारंट एवं 50 गिरफ्तारी वारंट किये गए तामील।
• बीती रात कॉम्बिग गस्त के दौरान सरगुजा पुलिस द्वारा कुल 51 स्थाई वारंट एवं 17 गिरफ़्तारी वारंट की कि गई तमिली।
• वर्षों से लुक छुप कर रह रहे वारंटियों पर सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही।
• थाना कोतवाली एवं थाना गांधीनगर द्वारा सार्वधिक वारंट किया गया तमिल।
• पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में कॉम्बिग गस्त कर वारंटियों की कि गई धरपकड़।
• सरगुजा पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी निरंतर चलाया जायगा।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.)के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में सरगुजा पुलिस द्वारा कॉम्बिग गस्त कर वर्षों से लुक छिप कर रह रहे लंबित वारंटियों पर नकेल कसते हुए आरोपियों की धरपकड़ की गई।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की देख रेख मे मुख्यालय स्तर पर एवं प्रत्येक थाना स्तर पर थाना प्रभारियो को अपने अपने क्षेत्र में लंबित स्थाई वारंटियों एवं गिरफ्तारी वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाकर शीघ्र धरपकड़ कर माननीय न्यायालय मे पेश करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिग गस्त कर वारंटियों की धर पकड़ की गई, नए वर्ष से अभी तक सरगुजा जिले के समस्त थानों से कुल 97 स्थाई वारंट एवं 50 गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया है, सरगुजा पुलिस द्वारा बीती रात कॉम्बिग गस्त के दौरान ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कुल 51 स्थाई वारंट 17 गिरफ्तारी वारंट तामील किया गया
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा वारंट तामिली अभियान में शामिल समस्त अधिकारी कर्मचारियों को नकद इनाम एवं प्रशस्ती पत्र से पुरस्कृत किए जाने हेतु घोषणा की गई है, सरगुजा पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर क्रियान्वित किया जाएगा।