
3 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही हैं। जिसके तहत 27 व 28 अगस्त को थाना नांदघाट एवं चौकी देवकर में आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 3 प्रकरणों में 3 आरोपियों बुधेलाल निषाद उम्र 58 साल नांदघाट, देवेन्द्र धीवर उम्र 24 साल देवकर, ओमप्रकाश धीवर उम्र 24 साल देवकर के विरूद्ध धारा 36 (च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।