
देवरबीजा पुलिस ने कंदई के कोचिये से 40 पौवा अंग्रेजी शराब किया जप्त
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। जिसके तहत 30 अगस्त को पुलिस चौकी देवरबीजा थाना बेमेतरा के ग्राम कंदई में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 1 प्रकरण दर्ज कर 1 कोचिये के विरूद्ध धारा 34 (2) एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं। कोचिये विष्णु पटेल पिता रामेश्वर पटेल उम्र 40 साल साकिन कंदई पुलिस चौकी देवरबीजा से 40 पौवा अंग्रेजी शराब किमती 4800 रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि सुभाष सिंह, आरक्षक कैलाश पाटिल, रामेश्वर पटेल, रमेश चंद्रवंशी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।