
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
“READER’S HEAVEN” नामक LIBRARY का भव्य उद्घाटन
“READER’S HEAVEN” नामक LIBRARY का भव्य उद्घाटन
पलामू – मेदिनीनगर शहर के पांकी रोड स्थित ग्रीन वैली स्कूल के समीप “READER’S HEAVEN” नामक LIBRARY का भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। लाइब्रेरी का उद्घाटन प्रथम उपमहापौर राकेश कु० सिंह (मंगल सिंह) फीता काट कर किया । वही उपमहापौर मंगल सिंह ने लाइब्रेरी के संचालक को बधाई व शुभकामनाएं भी दी साथ ही कहा लाइब्रेरी के खुलने ने छात्र व छात्राओं का काफी फायदा मिलेगा । मौके पर पुष्कर यादव, सुजीत यादव, जितेंद्र, पवन, आशीष यादव समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे ।