
Ambikapur : पिछड़ा वर्ग सामाजिक समिति का ओबीसी महासभा में हुआ विलय………….
ओबीसी महासभा के विचारधारा से प्रभावित होकर ओबीसी उत्थान के लिए काम कर रही संगठन का हुआ विलय...............
पिछड़ा वर्ग सामाजिक समिति का ओबीसी महासभा में हुआ विलय………….
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// महासभा छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ एवं पिछड़ा वर्ग सामाजिक समिति कोरबा की बैठक पंचवटी भवन कोरबा में की गई ,जिसके मुख्य अतिथि ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम रहे । प्रदेश पदाधिकारी के कोरबा आगमन पर ओबीसी महासभा जिला इकाई के अध्यक्ष नकुल राजवाड़े एवं पिछड़ा वर्ग सामाजिक समिति के अध्यक्ष गिरधारीलाल साहू सहित पदाधिकारियों के द्वारा गर्मजोशी के साथ पुष्पगुच्छ एवं फुलमाला से स्वागत किया गया । प्रदेश अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरबा में 7-8 वर्ष से संचालित पिछड़ा वर्ग सामाजिक समिति की पूरी टीम एवं संस्थापक अध्यक्ष गिरधारी लाल साहू की सहमति पर ओबीसी महासभा में विलय की जाती है और ओबीसी महासभा के साथ कंधे से कंधे मिला कर ओबीसी हित संरक्षण एवं संवर्धन एवं संगठन विस्तार की दिशा में कार्य करेगी तथा ओबीसी महासभा के बायलॉज के अनुसार आपसी समन्वय में उनके समस्त पदाधिकारी को रुचि योग्यता को ध्यान में रखते हुए पदाधिकारी मनोनीत किया जाएगा, उन्होंने ओबीसी महासभा का विजन ओबीसी को आबादी के बराबर हिस्सेदारी को लेकर शानदार आगाज किया और इसके प्रत्येक मिशन को बिंदुवार विस्तार से बताया गयाl
जिसमें मुख्य रूप से विगत दो वर्षों से लंबित राष्ट्रीय जनगणना जिसमें ओबीसी के लिए पृथक से कोड नंबर निर्धारित किए जाने ,30 वर्षों से लंबित 27 प्रतिशत आरक्षण , मंडल कमीशन की समस्त अनुशंसा पूर्णता लागू होने , राज्य छात्रवृत्ति में विसंगतियां को दूर करते हुए समान शर्तों एवं दरों पर लागू किए जाने, कॉलेजियम सिस्टम ,लेटरल एंट्री, किसानों के मुद्दे, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के मुद्दे के साथ साथ कोरबा में पिछड़ा वर्ग के छात्राओं के लिए निर्मित पचास सीटर छात्रावास को दूसरे लोगों के कब्जे से मुक्त करने जिला प्रशासन से निवेदन किया है कि उसे ओबीसी को तत्काल वापस दिलाया जाय, अन्यथा चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन किया जा सकता है। बैठक में उपस्थित प्रदेश, संभाग के पदाधिकारियों ने बारी-बारी से विचार को रखें।
बैठक में विभिन्न निर्णय लिए गए जिससे पिछड़ा वर्ग समिति कोरबा के द्वारा ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ में विलय किये गए और उन्हें इकाई स्तर से प्रदेश स्तर तक पदाधिकारी बनाए जायेंगे ,जल्द सदस्यता अभियान शुरू किया जायेगा तथा प्रचार प्रसार किया जायेगा और ओबीसी महासभा के विज़न को पिछड़ा वर्ग के लोगो के पास रखा गया है। बैठक में उपस्थित रहे ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम, प्रदेश उपाध्यक्ष परशुराम सोनी, प्रदेश महासचिव जनकराम साहू, सरगुजा संभागीय प्रवक्ता आनंद सिंह यादव, बिलासपुर जिला संरक्षक रामू साहू ,विधानसभा अध्यक्ष ईश्वर साहू,कार्यकारी जिला अध्यक्ष सरगुजा पंकज गुप्ता ,जिला अध्यक्ष नकुल कुमार राजवाड़े, गिरधारी लाल साहू संस्थापक जिला अध्यक्ष, लक्ष्मण श्रीवास, अजीत कैवर्त, कोषाध्यक्ष पालूराम साहू, सदस्य प्रहलाद केवट, बाबूलाल, त्रिवेणी देवी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सहित उसी के अंतर्गत आने वाले अधिकांश जाति समाज के जिला अध्यक्ष अन्य पदाधिकारी ओबीसी महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सैकड़ो की संख्या में गरिमामय ढंग से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर राजेंद्र राठौर के द्वारा किया गया।