
सरगुजा पुलिस की चोरी के मामलो मे लगातार लगातार कार्यवाही जारी।
सरगुजा पुलिस की चोरी के मामलो मे लगातार लगातार कार्यवाही जारी।
सीतापुर पुलिस द्वारा ट्रेक्टर बैटरी एवं मोटरसाइकिल चोरी के मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार।
आरोपियों से 03 नग बैटरी और घटना मे प्रयुक्त चोरी की मोटरसायकल बरामद।
प्रार्थी अवधेष खेस साकिन ढेकीडोली थाना सीतापुर का लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके दोनों ट्रेक्टर का बैटरी किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक श्री शिशरकांत सिंह द्वारा क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान संदेहियो पर नजर रखने हेतु हमराह स्टाफ को बताया गया था।
कि जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति संतोष कुजूर साकिन बासेन, सुशील लकड़ा साकिन लंकाडाड़ से पुछताछ करने पर ट्रेक्टर बैटरी चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया तथा आरोपियों के कब्जे से 03 नग बैटरी बरामद किया गया, घटना मे प्रयुक्त वाहन हीरो एच.एफ. डीलक्स के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर टालमटोल करने लगे जो मोटरसायकल के सम्बन्ध मे कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा मोटरसायकल पत्थलगांव तरफ से चोरी करना बताए जिसके सम्बन्ध मे पता तलाश किया जा रहा हैं आरोपियों द्वारा अपराध करना स्वीकार किये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक शिशिरकांत सिंह, सहायक उप निरीक्षक बालमुकुंद सिंह, आरक्षक पंकज देवांगन, संजीव चौबे, सहायक आरक्षक जोगी बड़ा शामिल रहे।