
कबाड़ चोर गिरोह का मुख्य सरगना नीतीश कुमार सिंह को आज विश्रामपुर पुलिस नेकिया गिरफ्तार!
कबाड़ चोर गिरोह का मुख्य सरगना नीतीश कुमार सिंह को आज विश्रामपुर पुलिस नेकिया गिरफ्तार
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर /सूरजपुर — क्षेत्र में कबाड़ चोर गिरोह का मुख्य सरकना फरार चल रहे नितेश कुमार सिंह पिता विश्वनाथ सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 जेएमव कालोनी झोपड़पट्टी पउवापारा को विश्रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जबकि तीन आरोपीयो को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी कन्हैलया लाल पिता रामनारायण उम्र 54 वर्ष पेशा नौकरी एसईसीएल विश्रामपुर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि एक्सीवेशन वर्कशॉप विश्रामपुर से दीपू बरई, शनि बरई, नितेश, सुधीर सिंह उर्फ सानू तथा गुलाब सिंह के द्वारा दिनांक 8जून को दोपहर से रात्रि 8:30 बजे के मध्य एक्सीवेशन वर्कशॉप कुम्दा विश्रामपुर से लोहे का पाईप बिजली का पाईए एवं अन्य लगभग राशि रूपये 75,000रूपये का सामान चोरी करते पकड़े गए हैं का लिखित रिपोर्ट पर प्रथम सूचना दर्ज कर विवेचना शुरु किया विवेचना के दौरान आरोपी दीपू बरई के पास से एक लोहे का पाईप, एवं घटना में प्रयुक्त हेक्सा आरी ब्लेड, शां बरई के पास से एक लोहे का पाईप और हेक्सा आरी ब्लेड, सुधीर सिंह उर्फ सानू से दो नग लोहे का पाईप आरोपं. गुलाब सिंह से एक नग लोहे का पाईप जप्त किया गया तथा आरोपियों द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने पर आरोपियों का न्यायिक रिमाण्ड लिया गया था इस प्रकरण काफरार मुख्य सरगना नितेश सिंह फरार था जिसे आज 25.जून को पकड़कर थाना लाया गया गवाहों के समक्ष पुछताछ पर साथियों के साथ घटना करना स्वीकार किया तथा पुलीस को बताया कि चोरी किए गए खंभे के छोटे छोटे टुकड़े काटकर फेरी करने वाले कबाड़ियों को बेच दिया तथा उससे मिले पैसे को खर्च कर दिया है। लोहे के खंभे का दो छोटा टुकड़ा व एल्युमिनियम कंडक्टर तार अभी भी रखना बताया तब गवाहों के समक्ष आरोपी नितेश के बताए अनुसार घटना के सामान दो नग लाहे के खंभे का टुकड़ा व एल्युमिनियम कंडक्टर तार को जप्त किया गया तथा आरोपी नितेश कुमार के द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना भलिभांति सबूत पाए जाने गिरफ्तारी कि सूचना परिजनों को दी । आरोपी का न्यायिक रिमाण्ड तैयार किया है, प्रकरण की विवेचना अभी भीजारी है।