
छत्तीसगढ़ प्रदेश माहेश्वरी समाज में बेमेतरा के बच्चों ने लहराया परचम, बेमेतरा के 10 प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान
बेमेतरा – छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अंतर्गत संचालित छत्तीसगढ़ महेश सेवा निधि ट्रस्ट के द्वारा हर वर्ष समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं जिसमें 10 वी में 95% से ऊपर, 12 वी में 90% से ऊपर, सीए, डॉक्टर, इंजीनियर एवं अन्य क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने पर सम्मान किया जाता हैं, इसी तारतम्य में कल रायपुर में बेमेतरा के 10 छात्र छात्राओं को शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूणेंदु सक्सेना रायपुर, मुख्य अतिथि शरद सोनी नागपुर, अध्यक्ष अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन, प्रबंध न्यासी बालकिशन झवर दुर्ग के करकमलों से सम्मान किया गया। जिसमें सीए बनने पर कु प्रियल चांडक सुपुत्री श्रीमति मिना ईस्वर चाण्डक, कु साक्षी राठी सुपुत्री श्रीमती अंतिमा घनश्याम राठी, कु श्रेया राठी सुपुत्री श्रीमती छाया श्यामसुंदर राठी, शुभम बजाज सुपुत्र श्रीमति निर्मला श्यामसुंदर बजाज, डॉक्टर बनने पर डॉ कु नेहा राठी सुपुत्री श्रीमती सिमा अशोक राठी तथा अखिल भारतीय स्तर में पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने पर कु स्मिता लाखोटिया सुपुत्री श्रीमति स्यामा श्याम लाखोटिया, सबसे अधिक रक्तदान करने पर कु नीतू कोठारी सुपुत्री श्रीमती पुष्पा देवकिशन कोठरी, शोध वक्तव्य के क्षेत्र में सिंगापुर में आयोजित कार्यक्रम में स्थान पाने पर श्रीमति सृस्टि निखिल चाण्डक सुपुत्री श्रीमति मंजू अशोक भूतड़ा, योगकला के माध्यम से आँख में पट्टी बांधकर सभी चीजों को जानने पहचानने की कला में मेहुल चाण्डक सुपुत्र श्रीमती सुनीता मनीष चाण्डक, 12 वी में 93℅ अंक प्राप्त करने पर सोहम राठी सुपुत्र श्रीमती प्रतिक्षा संजय राठी का सम्मान हुआ। दुर्ग जिलाध्यक्ष देवरतन तापड़िया, माहेश्वरी सभा अध्यक्ष अरुण राठी, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती हंसा अमित माहेश्वरी एवं युवा संगठन अध्यक्ष दिलीप (बंटी) चाचा ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी सभा के सचिव चंद्रप्रकाश मुंदड़ा ने दी।