
JCCJ प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी के अनुशंसा से अनुसुचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष बने रामटेमभुरकर
*JCCJ प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी के अनुशंसा से अनुसुचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष बने रामटेमभुरकर ।*
डोंगरगढ़ – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष विष्णु लोधी के अनुशंसा पर अनुसुचीत जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष उदय चरण बंजारे के व्दारा अनुसुचीत जाति विभाग के जिलाध्यक्ष राम कुमार टेमभुरकर की नियुक्ति की है।
इस अवसर पर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए विष्णु लोधी ने कहा पार्टी में छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी और छत्तीसगढ़िया के हक और अधिकार की बात करने वाले, जोगी काँग्रेस के प्रति समर्पित एवं जनहित के लिए सरकार को हर मोर्चे पर घेरेगी, सड़क से लेकर सदन तक हम अधिकार के लिए लड़ाई लड़ेंगे और छत्तीसगढ़ियों को उनका हक और अधिकार दिला कर रहेंगे और स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी के अधूरे सपनो को पूरा करेंगे।
नव नियुक्त जिला अध्यक्ष राम कुमार टेभुरकर को पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी है जिसमें प्रमुख रुप से सरदार जरनैल सिंह भाटिया संजीत ठाकुर ,लोकनाथ भारती, नवीन अग्रवाल, पीयूष दुबे, ईश्वरी वर्मा, कुलेश्वर वर्मा, चंद्र भूषण यदू, शमशुल आलम, दीपक सोनी, टीकम वर्मा,मिना राम वर्मा, रामानंद साहू, चंद्रेश सिन्हा, मिर्जा नूर बैग ,दीपक यादव ,वीरेंद्र चौहान, किशोर श्रीवास, महेश वीके, जागेश्वर वीके, डोमेंद्र वर्मा शुभम चाकोली मनसाराम सिमकर आदि ने बधाई दी है।
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट….