
एक कोचिये से 14 पौवा शराब जप्त
बेमेतरा – थाना परपोडी में 8 अक्टुबर को अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 1 प्रकरण दर्ज कर 1 आरोपी दिनेश पाल पिता राजूपाल उम्र 40 साल साकिन राजपूर थाना धमधा जिला दुर्ग के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं। कोचिये से 14 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 1360 रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।