
कोंगियाकला में एसपी ने लोगों को दी निर्वाचन संबंधी जानकारी एवं साईबर फ्राड व कानून के प्रति किया जागरुकता
बेमेतरा – एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा 11 अक्टुबर को पुलिस अनुविभाग बेरला क्षेत्रांतर्गत थाना परपोडी क्षेत्र के ग्राम कोंगियाकला में चलित थाना आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामवासियों को कहा कि किसी भी के प्रलोभन में न आकर निर्भीकता से मतदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आने वाला समय अभी चुनाव का हैं, हमें अपनी भागीदारी देनी हैं, आप लोग जितने भी 18 वर्ष से उपर आयु के हैं वें सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें और जिस दिन मतदान होना हैं, उस दिन अपना सब काम छोड कर मतदान करें। किसी के प्रलोभन में न आये।
एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता ने ग्रामवासियों को समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई तथा किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करने, परिवार गांव समाज को नशा मुक्त बनाने एवं देश के विकास में सहयोग प्रदान करने, नशे के कारणों व उनसे व्यक्ति व समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव व नशे की लत से मुक्ति के उपाय विषय पर सार्थक चर्चा परिचर्चा की गई तथा युवाओं को नशे से दूर रहने समझाईस दिया गया। चलित थाना लगाने का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा जनता के द्वारा बताई जाने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण करना हैं।साथ ही किसी भी अज्ञात व्यक्ति के फोन कॉल पर विश्वास न करने, किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपना बैंक से संबंधित कार्ड डिटैल, ओटीपी, पिन, पासवर्ड न बताने के संबंध में बताकर लोगो को जागरूक किया। यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, थाना परपोडी क्षेत्र के ग्राम कोंगियाकला के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होनें साफ-सफाई, पेयजल सुविधा व अन्य व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यकताओं को पूरा करने एवं आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान केन्द्रो में तैनात किये जाने वाले बलों के मुलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखने के निर्देश दिए। आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता ने थाना साजा क्षेत्र भ्रमण दौरान ग्राम बिरनपुर पुलिस सहायता केन्द्र पहुच कर उपस्थित अधि./कर्मचारियों को हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित डयूटी करने के संबंध में हिदायत तथा सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश तथा आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, थाना परपोडी प्रभारी राजकुमार साहू, साजा तहसीलदार सुभाष शुक्ला, ग्राम कोंगियाकला के वरिष्ठ नागरिक, सरपंच, पंच, ग्रामीणजन एवं अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहें।