
स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 13 ग्राम पंचायतो को पंचयात एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे ने किया सम्मानित
बेमेतरा – जिलें के विकासखंड साजा के ग्राम खैरझिटीकला में आज रविवार को लोकार्पण/भूमिपूजन एवं किसान सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 13 ग्राम पंचायतो को पंचयात एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे ने मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें मरतरा, अतरिया, बहेरा का, मल्दा, झाल, किरकी, टिपनी, राखी, सहसपुर, खुडमुडा, सिंगदेही, भिंभौरी एवं कुसमी शामिल हैं। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत किरकी को उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों के श्रेणी में राज्य स्तर पर 25 सितंबर 2023 को सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर कलेक्टर पीएस एल्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, कृषि मंडी अध्यक्ष पुन्नीलाल पटेल, सोसायटी अध्यक्ष देवी प्रसाद पटेल, सरपंच प्रतिनिधि जागेंद्र पटेल, मदन वर्मा डगनिया, ओम प्रकाश कश्यपकश्यप घिवरी, चंदन वर्मा बनरांका, ग्राम सचिव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।