
सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार मे लिप्त आरोपियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी।
थाना गांधीनगर एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ड्रग तस्कर को किया गया गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से 137 नग अवैध नशीला कफ सिरफ किमती लगभग 68 हजार रुपये किया गया बरामद।
दिनांक 21/10/23 को थाना गांधीनगर पुलिस टीम को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति बनारस रोड मे चठिरमा बैरियर के पास काफी मात्र मे अवैध नशीला कफ सिरफ रखकर बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा हैं, तत्काल संयुक्त पुलिस टीम द्वारा संदेही की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम आशीष कुमार शर्मा आत्मज स्व. परशुराम शर्मा उम्र 35 वर्ष साकिन ब्रम्ह रोड अम्बिकापुर का होना बताया जो संदेही की तलाशी लेने पर 137 नग अवैध नशीला कफ सिरफ किमती लगभग 68 हजार रुपये बरामद किया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अवैध नशीला कफ सिरफ रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 426/23 धारा 21(सी) एन. डी.पी.एस.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अमृत सिंह, अनुज जायसवाल, शाहबाज खान, सीनू फ़िरदौशी, मनीष सिंह, अतुल सिंह, जितेश साहू, अरविन्द उपाध्याय, उमाशंकर साहू, अनिल सिंह परिहार, ऋषभ सिंह शामिल रहे।