
युकां अध्यक्ष शुभम वर्मा ने शिवभक्तों के साथ बारगांव से सोमनाथ तक निकाली भव्य कांवर यात्रा
विधायक आशीष छाबड़ा के साथ हजारों की संख्या में शिवभक्तों के साथ भव्य कांवर यात्रा हुए शामिल
जल चढ़ाकर भोले बाबा की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियो की सूख,समृद्धि की कामना किया
बेमेतरा – जिलें के बेरला जनपद क्षेत्र अंतर्गत हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी श्रावण मास के पावन अवसर पर बेमेतरा युवा कांग्रेस अध्यक्ष शुभम वर्मा ने हजारों शिव भक्तों साथ भव्य कांवर यात्रा बारगांव से शिव मन्दिर सोमनाथ तक निकाला। वही कांवर यात्रा में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा भी शामिल हुए। ग्राम बारगांव से जल लेकर पहले कांवर की मंत्रोचार के साथ पूजा की गई, फिर कांवर यात्रा प्रारंभ की गई। शिव की भक्ती में लीन होकर शुभम वर्मा ने कांवर उठाकर पैदल चलते हुए बोल बम का नारा लगाते हुए 12 किलोमीटर की पद यात्रा कर ग्राम सोमनाथ के प्राचीन शिव मंदिर में पहुंचकर रुद्राभिषेक किया। श्रावण मास में शिव आराधना और गंगाजल से अभिषेक करने का महत्व शिव पुराण में बताया गया हैं कि अपने कांधे पर कांवड़ रखकर भोला बाबा के नारे लगाते पद यात्रा करना पुण्यदायक माना जाता हैं। कांवड़ यात्रा के प्रत्येक कदम के साथ एक अश्वमेघ यज्ञ करने का फल प्राप्त होता हैं। भव्य कांवर यात्रा में क्षेत्र के हजारों महिला, पुरुष, युवक, युवतियाँ शामिल हुए, जिन्हें कपड़ा (टी शर्ट) व कांवड की व्यवस्था किया गया। साथ ही रास्ते में जलपान, पानी, शरबत आदि की व्यवस्था रखी गई थी, साथ ही चिकित्सा का भी व्यवस्था रखा गया था। इस अवसर पर जिला महामंत्री ललित विश्वकर्मा, मनोज शर्मा, टिकेश वर्मा, थान सिंग साहू, रवि साहू, जनक साहू, मनोज वर्मा, नोहर साहू, छोटे लाल साहू, शुभम साहू, अमृत साहू, चेत्रेखा ध्रुव, मनीष टंडन सहित बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामवासी उपस्थित रहें।