
श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्रथम वार्षिक उत्सव समारोह कार्यक्रम!
श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्रथम वार्षिक उत्सव समारोह कार्यक्रम!
पलामू/सतीश कुमार मेहता/ मेदिनी नगर -श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्रथम वार्षिक उत्सव समारोह कार्यक्रम के दिन महान क्लब के द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर कोयल रिवर व्यू होटल प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया ।
प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व नगर पालिका सह मेयर प्रत्याशी मनोज सिंह और महान क्लब के अध्यक्ष अमित सोनी ने बताया कि 11 जनवरी को चैनपुर स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में गंगा आरती एवम मनमोहक झांकिया आतिशबाजी व भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा वही 12 जनवरी को भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
भक्ति जागरण कार्यक्रम में बिहार के चर्चित गायक आर्यन बाबू , गायिका खुशी कक्कर और गायक अभिमन्यु क्रांति शामिल होंगे और भक्ति गानों से लोगो को मंत्रमुग्ध करेंगे वही महान क्लब के द्वारा पलामू वासियों से आग्रह की गई है सभी वार्षिक उत्सव में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनावे । प्रेसवार्ता के दौरान आशीष भारद्वाज,पिंकू तिवारी शैलू चंद्रवंशी समेत महान क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे ।