
लातेहार : कोविड-19 काल में समाजसेवी रामनाथ अग्रवाल की अनोखी पहल
कोरोना मरीजों को देंगे मुफ्त ऑक्सीमीटर और थर्मल स्केनर की सुविधा
लातेहार :- समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी-सह-आलोक “मोहन”स्मृति सेवा आश्रम के संस्थापक श्री रामनाथ अग्रवाल ने कोरोना के इस विकट समय में कोरोना संक्रमित मरीजों को मदद पहुंचाने की एक अनोखी पहल की है। उन्होंने कोरोनावायरस से संक्रमित वैसे मरीज जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं उनके लिए मुफ्त में ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराने की योजना तैयार की है। इतना ही नहीं बल्कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए थर्मल स्कैनर की भी व्यवस्था उनके द्वारा मुफ्त में की गई है।
क्या बनाई है योजना
दरअसल समाजसेवी श्री रामनाथ अग्रवाल और उनके पुत्र श्री श्याम किशोर अग्रवाल ने खुले मार्केट में ऑक्सीमीटर की कमी को देखते हुए कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों को मदद पहुंचाने के लिए 10 ऑक्सीमीटर और 10 थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की है। कोई भी वैसा व्यक्ति जिनके परिजन कोरोनावायरस से संक्रमित होकर होम आइसोलेशन में है वे श्री राम टेंट हाउस अथवा अमवाटीकर मोड़ पर स्थित पतंजलि चिकित्सालय में पहुंच कर 5 दिन के लिए थर्मल स्कैनर अथवा ऑक्सीमीटर प्राप्त कर सकता है। ऑक्सीमीटर के लिए मरीज के परिजन को ₹500 सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा करना होगा। वही थर्मल स्कैनर के लिए ₹500 सिक्योरिटी मनी जमा करना होगा। साथ ही आधार कार्ड का कॉपी भी देना होगा। 5 दिन के बाद जब मरीज के परिजन ऑक्सीमीटर अथवा थर्मल स्कैनर वापस करेंगे तो उन्हें उनके पूरे पैसे वापस हो जाएंगे।
गरीब मरीजों को मिलेगी सुविधा
कोरोनावायरस के संक्रमण बढ़ने के बाद जिस प्रकार बाजार में लूट मची है वैसे समय में समाजसेवी श्री राम नाथ अग्रवाल और उनके पुत्र श्याम किशोर अग्रवाल के द्वारा आरंभ किया गया यह कार्य गरीबों के लिए संजीवनी का काम करेगा।
स्थानीय लोग कर रहे हैं कार्य की तारीफ
समाजसेवी की इस अनोखी पहल की तारीफ लातेहार के सभी बुद्धिजीवी और प्रबुद्ध वर्ग खुले दिल से कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि इस विकट समय में इस प्रकार की समाज सेवा काफी सराहनीय है।
कोरोनावायरस के पहले लहर में 100 दिनों तक चलाया था राहत कार्य
कोरोनावायरस की पहली लहर जब पिछले बार आई थी तो देशभर में लॉक डाउन लग गया था। उस परिस्थिति में जब गरीबों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी तो समाजसेवी श्री रामनाथ अग्रवाल और उनके पुत्र श्याम किशोर अग्रवाल लोगों की मदद करने के लिए आगे आए थे। लगातार 100 दिनों तक इन्होंने सैकड़ों गरीबों के घर राशन तथा अन्य जरूरत के सामान पहुंचाएं थे। इतना ही नहीं बल्कि राहगीरों के लिए सत्तू के शरबत की भी व्यवस्था की थी। इनके इस कार्य की तारीफ आज भी शहर के तमाम लोग करते हैं।