
अवैध शराब बिक्री,पुलिस ने दी दबीश
अवैध शराब बिक्री,पुलिस ने दी दबीश
बिलासपुर//तखतपुर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले को गिरफ्तार किया. तीन अलग-अलग मामले में आरोपी से 40 लिटर हाथ भठठी का बना महुआ शराब, मूल्य 8000 रुपये था, जप्त किया गया। कातिक राम, पिता स्व. शाखा राम कैवर्त, उम्र 55 वर्ष, निवासी साकिन मटसगरा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर छ0ग0, रितेश लोधी, पिता बिहारी लोधी उर्फ राजपूत, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम परसाकापा थाना तखतपुर बिलासपुर, और राघो लोधी, पिता स्व. कुसउ लोधी, उम्र 56 वर्ष।
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) ने जिले में अवैध शराब कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। यही कारण है कि तखतपुर पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर रेड कार्रवाई की. चोरमा मोड पर आरोपी कार्तिक राम मटसगरा से 06 लीटर महुआ शराब, ग्राम परसाकापा में आरोपी रितेश लोधी से 14 लीटर कच्ची महुआ शराब, और राघो लोधी से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई. आरोपियों को 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपीयों को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।