
आज से कला जत्था के ज़रिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम शुरू
बेमेतरा – छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया हैं। जिला प्रशासन ने गांव-गांव मतदाता सूची में नाम जोड़ने सहित अन्य जानकारी के साथ मतदाताओं को जागरूक मतदान करने विभिन्न प्रचार माध्यमों नुक्कड़ नाटक, स्कूल कालेजों में चित्रकला, रंगोली, रैली प्रचार रथ आदि माध्यम से गांव-गांव अभियान चल रहा हैं।
इसी कड़ी में आज शुक्रवार 22 सितंबर से आगामी 3 अक्तूबर तक मतदाताओं को मतदान की लिए कला जत्था के कलाकार अपनी स्थानीय बोली में रोचक तरीक़े से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एवं ज़िला नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा को कार्य योजना की जानकारी दी। ज़िले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के पिछले विधानसभा निर्वाचन में कम प्रतिशत कम प्रतिशत मतदान वाले क्षेत्र से शुरू होगा। ज़िला पंचायत द्वारा कला जत्था का चयन कर लिया गया हैं। 22 सितंबर को बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र ग्राम भेड़नी व सलदा से कला जत्था के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम शुरू होगा। 25 को बहिंगा, बैजी, 26 को खजरी, पेण्ड्रीतराई, 27 बेमेतरा, सिंघोरी और 29 सितंबर को खर्रा, भांड में जागरूकता कार्यक्रम होगा।