
Ambikapur: किराना दुकान से धान चोरी पर पिकप सहित चोरों को किया गिरफ्तार……………….
किराना दुकान से धान चोरी पर पिकप सहित चोरों को किया गिरफ्तार……………….
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सूरजपुर जिले के चैकी खड़गवां के अंतर्गत ग्राम मानपुर के सुदामा गिरी पिता स्व बंशी गिरी उम्र 45 वर्ष के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19 दिसम्बर 2023 को रात्री करीब 8ः30 बजे ग्राम मानपुर स्थित अपने किराना दुकान को बंद करके अपने पुराना मकान ग्राम केरता में चला गया। जब सुबह करीब 08.00 बजे अपने किराना दुकान में गया तो देखा कि किराना दुकान का ताला बंद था ताला खोलकर दुकान के अन्दर जाकर देखा तो किराना दुकान के उपर कराकट शीट टुटा था तब चोरी की शंका पर दुसरा कमरा में जाकर देखा तो कमरा मे रखा 40 बोरी धान किमत 10 हजार रूपये का कोई अज्ञात व्यक्ति दुकान के पीछे के दरवाजा से धान चोरी कर ले गया है।
जिसके रिपोर्ट पर धारा 457,380 भा.द.स. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान विवेचना मुखबिर के सूचना पर आरोपी नारद सिंह पिता संग्राम सिंह उम्र 22 साल निवासी ग्राम मानपुर चैकी खड़गवां को पकड़कर पुछताछ करने पर धान चोरी करना स्वीकार किया और अजीत गुप्ता पिता शिवकुमार गुप्ता उम्र 26 साल निवासी ग्राम मानपुर के साथ मिलकर धान चोरी कर रात्री में ही धान को पिकप में लोड कर अजीत गुप्ता के घर पर रख दिया एवं अपने हिस्सा का 15 हजार रूपये जिससे नया मोबाइल खरीद लिया है। घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन क्रं. सीजी 29 एई 3858 एवं 20 बोरी धान अजीत गुप्ता के कब्जे से जप्त किया जाकर दोनों आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाही में चैकी प्रभारी बृजकिशोर पांण्डेय, सउनि कृष्ण कुमार सिंह, प्र.आर. संजय सिंह यादव, आरक्षक मनोज राय अनिल एक्का राकेश सिदार सक्रिय रहे।