कवर्धाछत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

अब घर बैठे अपने मोबाईल से बना सकेंगें आयुष्मान कार्ड

अब घर बैठे अपने मोबाईल से बना सकेंगें आयुष्मान कार्ड

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी संकुल शिक्षकों को दी मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दी

कवर्धा, 10 जनवरी 2024। कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत कबीरधाम जिले के समस्त संकुल समन्वयकों व शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत कबीरधाम जिले के समस्त हितग्राहियों और छात्र छात्राओं के आयुष्मान कार्ड मोबाईल एप के माध्यम से बनाएं जाने के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया गया, जो कि अपने संकुल के समस्त शिक्षकों को मोबाईल एप के माध्यम से समस्त छात्र छात्राओं के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करेंगें। उक्त कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, महेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला मिशन समन्वयक विनोद श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरिवंश दिवाकर, सहायक कार्यक्रम समन्वयक संतोष कुमार साहु, राकेश चंद्रवंशी, राजु चंद्रवंशी, डाटा एनालिसिस्ट यशवंत गेन्ड्रे, संकुल समन्वयक सनत तिवारी उपस्थित थें।
कार्यशाला में बताया गया कि अब आयुष्मान कार्ड बनाने के लिऐ शासकीय अस्पताल अथवा च्वाईस सेन्टर के चक्कर नहीं काटने पढेंगे बल्कि हितग्राही स्वयं घर बैठे अपने मोबाईल फोन से आसान तरीके से आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे व कार्ड निकाल सकेंगे। मरीजों, हितग्राहियों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुऐ स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयुष्मान कार्ड सेवा को ओर भी अपग्रेड कर दिया हैं। आयुष्मान पोर्टल या राशन कार्ड से संबंधित मोबाईल नम्बर से लॉगिन करके अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठे बना सकेंगे। सरकार ने इस योजना के लिए बनाये गये पोर्टल को समान्य हितग्राही कार्ड बना सके ऐसा अपग्रेड कर दिया है। इसके लिए पात्र हितग्राहियों जिनका राशन कार्ड आधार कार्ड हैं अपने मोबाईल नम्बर से पोर्टल में लगिन कर सकते हैं। आगे पात्र होने पर दिए गए विकल्प अनुसार अपना आयुष्मान कार्ड या अन्य सदस्यों का कार्ड बना सकते हैं अथवा निकाल सकते हैं।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

आयुष्मान कार्ड बनाने की प्राक्रिया

कार्यशाला में आयुष्मान कार्ड प्रभारी सैय्यद असलम द्वारा बताया गया कि सर्व प्रथम प्ले स्टोर से आयुष्मान एप के साथ आधार फेस आरडी एप डाउनलोड करना होगा डाउनलोड होने के पश्चात एप को ओपन कर बेनिफिसयरी ऑपशन का चयन कर अपने मोबाईल से लागिन करें एवं ओटीपी तथा कैप्चर कोड दर्ज कर लॉगिन करें सफलतापूर्वक लॉगिन उपरांत स्टेट का चयन, स्कीम का चयन, व जिला का चयन व राशन नम्बर दर्ज कर सर्च करें। सर्च उपरांत स्क्रीन के नीचे सभी परिवार की जानकारी आ जाएगी जिनका आयुष्मान कार्ड बना हैं वह ग्रीन कलन में व जिनका कार्ड नहीं बना हैं वह आरेंज कलर में प्रदर्शित होगा।
उन्होंने बताया कि उक्त मैसेज को क्लिक करके कार्ड बना सकते हैं अथवा डाउनलोड कर सकते हैं। उक्त ऑपशन को क्लिक करने पर चार ऑपशन दिखाई देता हैं जिसमें से आधार ओटीपी पर क्लिक करने पर दो ओटीपी पहला हितग्राही के आधार रजिर्स्टड मोबाईल पर व दुसरा कार्ड बनाने वाले ऑपरेटर के मोबाईल पर आता हैं दोनो ओटीपी दर्ज करने के उपरांत हितग्राही का फोटो खिचें व हितग्राही की पता संबंधीत अन्य जानकारी दर्ज कर सब्मीट पर क्लिक करें उक्त उपरांत सफलतापूर्वक कार्ड बनाने की मैसेज प्रदर्शित होगा। इसी प्रकार कार्ड डाउनलोड करने के लिए प्रक्रिया अपनानी होगी। इस प्रक्रिया में यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो अथवा अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदिकी स्वास्थ्य कार्यकता, स्वास्थ्य विभाग, च्वाईस सेंटर अथवा 104 नम्बर में कॉल करके सम्पर्क कर सकते हैं।

विशेष कैम्प व शिविर का आयोजन

कबीरधाम जिले में अब तक 6 लाख 15 हजार 210 हितग्रहियों के आयुष्मान कार्ड बनाया गया हैं। जिले के समस्त हितग्राहियों के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कर योजना की जानकारी व कार्ड बनाया जा रहा हैं इसके साथ ही विशेष पिछड़ी जन जाति समुह के हितग्राहियों के लिए विशेष कैम्प का आयोजन सुदुर वनांचलों में आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा हैं।

Pradesh Khabar

WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.06.25 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.00.23 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 6.52.56 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.31.04 AM
e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.53 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.52 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.50 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!