
शहरी क्षेत्रों में पहुचेंगे एलईडी वाहन, नगर निगम अम्बिकापुर में विभिन्न वार्डों में 19 जनवरी से होगा शिविर का आयोजन-
शहरी क्षेत्रों में पहुचेंगे एलईडी वाहन, नगर निगम अम्बिकापुर में विभिन्न वार्डों में 19 जनवरी से होगा शिविर का आयोजन-
ग्राम पंचायतों में शिविर समाप्त होने के पश्चात अब शहरी क्षेत्रों में एलईडी वाहन के द्वारा लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करने विभिन्न वार्डों में एलईडी वाहन पहुचेंगे। रूटचार्ट के अनुसार वाहन विभिन्न वार्डों में शिविर आयोजित होंगे, जहां लोगों को जनहितैषी योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा। 19 जनवरी को सुबह अटल आवास वार्ड नम्बर 04 में नगर के वार्ड क्रमांक 1 से 5 एवं 7 से 10 तक के लोगों हेतु तथा दोपहर को खालापारा पंचानन वार्ड 06 में वार्ड नम्बर 06, वार्ड नं 16 से 23 एवं 27 में शिविर होगा। 20 जनवरी को सुबह नमनाकला पानी टकि झंझटपारा वार्ड नं 13 में वार्ड क्र 13,14,24,25,31,32,48 के लोगों हेतु एवं दोपहर को सियान सदन वार्ड नं 12 में वार्ड नं 11,12,15,26,27,33,47 के लोगों हेतु शिविर होंगे। वहीं 21 जनवरी को सुबह बरेजपारा कम्युनिटी हॉल में वार्ड नं 34 से 39, वार्ड नं 42 से 46 तक के लोगों के लिए शिवर आयोजित होगा।