
माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला जगतपुर में पालक- बालक सम्मेलन का हुआ सफल आयोजन
माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला जगतपुर में पालक- बालक सम्मेलन का हुआ सफल आयोजन
सूरजपुर/रामानुजनगर विकासखंड अंतर्गत विभिन्न शालाओं के शिक्षक स्वयं के व्यय एवं जनभागीदारी से छात्रों को अध्ययन सामग्री और टी-शर्ट, स्वेटर प्रदान कर ’’जनसहयोग से शिक्षा की ओर’’ कल्पना को साकार कर मिसाल पेश कर रहे हैं। इसी क्रम में आज प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला जगतपुर की शिक्षक शिक्षिकाएं पलकों ग्रामीण जनप्रतिनिधियों तथा स्वयं के व्यय से पालक, बालक सम्मेलन में प्राथमिक शाला की 42 छात्रों एवं माध्यमिक शाला की 64 छात्रों को टी शर्ट, कंपास बॉक्स, कलर सेट, कॉपी पेन प्रदान किया। उक्त पालक बालक सम्मेलन में विकासखंड रामानुजनगर शिक्षा विभाग की ओर से विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज ने छात्रों के गुणवत्ता पर ध्यान देने तथा प्रतिदिन छात्रों को स्कूल भेजने का आग्रह पालकों से किया और शिक्षकों द्वारा किए जा रहे नवाचार कार्यों की सराहना की। सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू ने कहा कि जनभागीदारी और इसी ग्राम के छात्र जो स्कूल से पढ़कर के विभिन्न पदों पर हैं, जनप्रतिनिधि हैं उन्हें स्कूल से जोड़ना, उनसे सहयोग लेकर के अपने स्कूल के छात्रों तक उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना सचमुच सराहनीय पहल है। बीआरसीसी श्री हजारी चक्रधारी ने समग्र शिक्षा के योजनाओं को जानकारी देते हुए कहा कि छात्रों को अध्यापन सामग्री समेत टी-शर्ट प्रदान करके शिक्षकों ने सभी स्कूलों के लिए एक उत्तम उदाहरण पेश किया है। बीओपी साक्षर भारत श्री रविनाथ तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों की उपस्थिति एवं गुणवत्तपूर्ण शिक्षा के लिए इस प्रकार पालक बालक सम्मेलन लगातार आयोजित करने की जरूरत है। माध्यमिक शाला प्राथमिक शाला जगतपुर में पालक बालक सम्मेलन का आयोजन हुआ।
इस सम्मेलन में ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्रीमती विमला सिंह, हंस कुमारी, रामबकाश, राजकुमार, गंगाराम, अमर साय, नरेंद्र सिंह, वाल्मीकि सिंह ,राम साय, महेंद्र सिंह, जयंत समेत अनेक पालक उपस्थित थे। पालकों को उनके बच्चों की उपस्थिति एवं अध्ययन का स्तर बताया गया और पालकों से आग्रह किया गया कि अपने बच्चों को स्कूल में नियमित भेजें। आज के कार्यक्रम में सहयोग करने वाले 42 टी-शर्ट प्राथमिक शाला के लिए, सरपंच जगतपुर श्रीमती अनीता अर्जुन सिंह, और शिक्षिका प्राथमिक शाला जगतपुर हेमलता चंद्रा, कंपास बॉक्स का सेट प्राथमिक शाला जगतपुर के पूर्व छात्र (वर्तमान में एसडीओपी बैकुंठपुर) श्री मनोज प्रताप सिंह, कलर सेट ज्ञान पुस्तक भंडार रामानुजनगर के संचालक राजेश साहू, कॉपी पेन ग्राम के निवासी महेंद्र सिंह, बाल्मीकि सिंह के द्वारा सहयोग कर प्रदान किया गया। इसी प्रकार माध्यमिक शाला जगतपुर में 64 छात्रों को शर्ट दिया गया। इसका वहन अपने वेतन से माध्यमिक शाला के शिक्षक विजय कश्यप, घनश्याम नेताम, मनहरण सिंह तोमर ने किया कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक श्री लक्ष्मी प्रसाद तिवारी ने किया।