
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
भाजयुमो नेता दाऊ नितेश वार्ड व नगरवासियों का भरवा रहें फॉर्म
भाजयुमो नेता दाऊ नितेश वार्ड व नगरवासियों का भरवा रहें फॉर्म
बेमेतरा – नगर पंचायत बेरला मुख्यालय बाजार चौक में महतारी वन्दन योजना के लाभ लेने महिलायें पहुच रहें। इस योजना के लाभ लेने के लिए महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहें। तो वही भाजयुमो नेता बेरला वार्ड नं 02 के जनसेवक नितेश सोनी स्वयं कैम्प में बैठक फार्म भर रहेें। जिसमें आंगनबाड़ी कर्मचारी सहित नगरवासियों की उपस्थिति रही। भाजयुमो नेता दाऊ नितेश सोनी ने कहा इस योजना का लाभ माताओं को मिलेगी, बहुत से सपने पूरे कर सकेंगे, जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री का आभार जताया।












