
पांच प्रकरणों में फरार 2 स्थायी वारंटी को साजा पुलिस ने किया गया गिरफ्तार
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमति भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटीयों को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत बेमेतरा पुलिस के द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी साजा जिला बेमेतरा, न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 483/2011 धारा 403 भादवि प्रकरण क्रमांक 483/2011 धारा 403, 34 भादवि 369/2011 धारा 379, 34 भादवि 424/2011, धारा 403, 379, 34 भादवि में फरार चल रहे स्थायी वारंटी सारंगी गौरिया उर्फ बिल्लू गौरिया पिता रसीद उर्फ राजकुमार गौरिया उम्र 42 साल साकिन सिरनाभाठा थाना धमधा जिला दुर्ग तथा प्रकरण क्रमांक 835/2021, धारा 379, 34 भादवि में फरार चल रहे स्थायी वारंटी राजा गीरिया पिता भुरू गौरिया उम्र 23 साल साकिन वार्ड नंबर 05 रानी बगीचा गण्डई जिला खैरागढ़ को मुखबीर की सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को न्यायाल पेश किया गया हैैं तथा प्रकरण क्रमांक 708/2021, धारा 279, 339 भादवि प्रकरण क्रमांक 752/2021, धारा 452, 294, 506, 323, 34 भादवि में जारी स्थायी वारंटी शैलेन्द्र साहू पिता सेउक साहू उम्र 27 साल साकिन पिपरिया थाना साजा जिला बेमेतरा के पता तलास दौराना वारंटी को नागपुर केन्द्रीय जेल में होने की जानकारी मिलने पर थाना साजा पुलिस स्टाफ भेजकर केन्द्रीय जेल भेजकर तस्दीक करने पर वारंटी को पुलिस थाना शावनेट नागपुर के अपराध क्रमांक 184/2022 धारा 363, 366 (ए), 376, आर डब्लू 04 पास्को एक्ट के मामले में केन्द्रीय जेल नागपुर में निरुद्ध होना दोनों वारंट के पुस्त पर लेख कर सील हस्ताक्षर कराकर स्थायी वारंट माननीय न्यायालय में पेश किया गया हैं। उपरोक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्र. आर. येमन बघेल, आरक्षक गोलूराम पटेल, रोशन वर्मा, मुकेश चन्द्रवंशी, सौरभ सिंह, रामानुज जायसवाल एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही।