
संभागायुक्त राठौर ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण
संभागायुक्त राठौर ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण
अस्पताल के स्टाफ़ और मरीज़ों के परिजनों के लिए नाश्ता व भोजन आदि के लिये केंटिंन खोलने पर बल दिया
परिसर में छायादार व ओषधि पौधे लगाने कहा
बेमेतरा – संभागायुक्त दुर्ग सत्यनारायण राठौर ने आज सुबह ज़िला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंचे। निरीक्षण के दौरान मरीज के लिए पर्ची काउंटर में दी जाने वाली सुविधाएं देखी। ओपीडी का निरीक्षण किया और भर्ती एवं इलाज कराने आए मरीज़ों और उनके परिजनों से बातचीय कर अस्पताल की सुविधा के बारें में पूछा। आयुक्त श्री राठौर ने एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्धता की जानकारी ली। उनके साथ कलेक्टर रणबीर शर्मा सहित अन्य ज़िला अधिकारी साथ थे।
उन्होंने अस्पताल पर्ची काउंटर व पूछताछ केंद्र में आये मरीज़ और उनके साथ आये परिजनों से अस्पताल में प्रदाय स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली, ओपीडी कक्ष में उपस्थित सभी ड्यूटीरत डॉक्टर से चर्चा की गई एवं उपचार के लिए आए हुए मरीजों से भी अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल परिसर में अस्पताल के स्टाफ़ और मरीज़ों के परिजनों के नाश्ता व भोजन आदि के लिये केंटिंन खोलने पर बल दिया। इसके साथ ही परिसर में छायादार व औषधि पौधे लगाने कहा। इस मौके पर संभागायुक्त श्री राठौर ने शिशु संरक्षण माह के वाहन रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह वाहन शहर और आसपास के इलाक़ों में जाकर लोगों को शिशुओं को टीकाकरण के लिए जागरूक करेगा।
आयुक्त श्री राठौर ने दवाई वितरण कक्ष के सामने लाइन में लगे हुए मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सेवाओं के बारे में चर्चा की गई तत्पश्चात ब्लड बैंक में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीज को लिखे जाने वाली जेनेरिक दवाइयां एवं उनकी उपलब्धता, भारतीय जन औषधि केंद्र में दवा उपलब्धता की जानकारी ली गयी एवं दवाओं की उपलब्धता नियमित बनाये रखने एवं इसकी सतत समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। श्री राठौर ने महिला मरीज से बातचीत की और चिकित्सालय मे मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा के बारे मे पूछा, इस दौरान उन्होंने सभी चिकित्सिय स्टॉफ क़ो निर्देश दिए की मरीजों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, उन्हें सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।