
सर्वेयर और अनुरेखक भर्ती परीक्षा में निगरानी हेतु उड़नदस्ता दल गठित
सर्वेयर और अनुरेखक भर्ती परीक्षा में निगरानी हेतु उड़नदस्ता दल गठित
अंबिकापुर // छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 18 फरवरी को सर्वेयर (KST23) भर्ती परीक्षा पूर्वान्ह 10ः00 से 12ः15 बजे केन्द्र क्रमांक 1101 से 1105 तक कुल 05 परीक्षा केन्द्रों में एवं अनुरेखक (KST23) भर्ती परीक्षा अपरान्ह 02ः00 से 04ः15 बजे केन्द्र क्रमांक 1101 से 1104 तक कुल 04 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जावेगी। उक्त परीक्षा के सफल संचालन, अनैतिक कार्यों/नकल आदि को रोकने हेतु राजीव गांधी शा.पी.जी. अम्बिकापुर, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय न्यू बस स्टैण्ड अम्बिकापुर, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर, शासकीय मल्टीपरपज उ.मा.वि. अम्बिकापुर और शासकीय कन्या उ.मा.वि. गुरुद्वारा के पास स्कूल रोड़ अम्बिकापुर के लिए (रा.)अनुविभागिय अधिकारी श्री फागेश सिन्हा, अम्बिकापुर तहसीलदार श्री उमेश बाज और नायब तहसीलदार श्री अजय कुमार गुप्ता का उड़नदस्ता दल गठित किया गया है।