
सायबर सेल एवं देवरबीजा पुलिस ने 3.5 किग्रा गांजा परिवहन करते दो आरोपी को किया गिरफ्तार
सायबर सेल एवं देवरबीजा पुलिस ने 3.5 किग्रा गांजा परिवहन करते दो आरोपी को किया गिरफ्तार
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है। जिसके तहत 2 मार्च को पुलिस चौकी देवरबीजा स्टाफ को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04-डीएन-8023 में एक प्लास्टिक के बोरी में अवैध रूप से गांजा जैसे मादक पदार्थ बिक्री करने हेतु ग्राम पदमी से ग्राम मोतेसरा की ओर आ रहा हैैं की सुचना पर सायबर सेल बेमेतरा एवं पुलिस चौकी देवरबीजा स्टाफ व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जुमला वजनी 3.5 किग्रा कीमती करीबन 35 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04-डीएन-8023 कीमती 40 हजार रूपये कुल जुमला 75 हजार रूपये को जप्त किया गया हैं। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा का 1 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपीयों विष्णु प्रसाद पटेल पिता रामेश्वर पटेल उम्र 41 साल, बसंत पटेल पिता विष्णु प्रसाद पटेल उम्र 18 साल साकिनान कंदई चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। उक्त कार्यवाही में थाना सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, उप निरीक्षक योगेश अग्रवाल, सउनि संतोष धुर्वे, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, विनोद पात्रे, मोहित चेलक, भागवत सिंह ठाकुर, अशरफ खान आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, नुरेश वर्मा, राजेश ध्रुव, संजय पाटिल, मोतीलाल जायसवाल, पंचराम घोरबंधे, विनोद सिंह राजपूत, सौरभ सिंह, रमेश चंद्रवंशी, रामेश्वर पटेल, प्रवीण वर्मा, राजतिलक हिरवानी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।