
सूरजपुर : पीसीसी सचिव इस्माईल खान व जिला पंचायत सभापति सुश्री शशि सिंह ने मास्क व साबुन का किया वितरण।
राकेश जायसवाल ब्यूरो चीफ रामानुजनगर/ कोरोना महामारी काल में जहाँ प्रशासन द्वारा लाकडाउन लगाकर कोरोना संक्रमण के दर को कम करने का प्रयास किया जा रहा है तो वही दूसरी ओर समाजसेवी लोगों की मदद के लिए बढ चढ कर आगे आ रहे है| प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में पीसीसी सचिव इस्माईल खान व जिला पंचायत सभापति सुश्री शशि सिंह ने विकास खंड रामानुजनगर के ग्राम पिवरी, मकरबंधा का दौरा कर लोगों को लाकडाउन के नियमों पालन करने का आग्रह किया|उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेसिंग कि पालन करने तथा हमेशा मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने को कहा तथा ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया|उन्होंने टीकाकरण को पूरी तरह सुरक्षित व कारगार बताया तथा अठारह वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेसन पर जोर देने की बात कही| इस दौरान पीसीसी सचिव इस्माईल खान व सुश्री शशि सिंह ने ग्रामीणों को फेस मास्क, साबुन , व सेनेटाइजर का वितरण किया |