
परिसमापनाधीन संस्थाओ के पंजीयन निरस्तीकरण की सूचना
परिसमापनाधीन संस्थाओ के पंजीयन निरस्तीकरण की सूचना
बीजापुर //सहायक आयुक्त सहकारी संस्थाएं जिला बीजापुर द्वारा जिले में परिसमापनाधीन सहकारी संस्थाओं के पंजीयन निरस्तीकरण की प्रक्रिया सम्पादन हेतु संबंधित मेम्बर को सूचित किया गया है कि उक्त संस्था से उनका किसी भी प्रकार से लेन-देन होने पर सूचना प्रकाशन के 15 दिवस के भीतर कार्यालय के पते पर प्रस्तुत किया जा सकता है। समयावधि में लेन-देन की जानकारी प्रस्तुत नहीं किए जाने पर संस्था से किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं माना जाएगा और निरस्तीकरण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। संबंधित समिति के अंर्न्तगत शिक्षित युवा विकास समिति मर्यादित भोपालपटनम, प्राथमिक औद्यौगिक सहकारी समिति बासागुड़ा, आदिवासी महिला बहु. समिति आवापल्ली, प्राथमिक गीतांजली वनांचल समिति बीजापुर, सर्वोदय बहुद्देशीय सहकारी समिति भैरमगढ़, आदर्श सहकारी समिति मद्देड़, कोसाकृमि पालन सहकारी समिति भोपालपटनम, ग्रामीण आदर्श सहकारी समिति बीजापुर, प्राथमिक युवा शिक्षित बहु. सहकारी समिति पामेड़, प्राथमिक महिला सिलाई बहु. सहकारी समिति मर्यादित रेड्डी-01, 02 एवं 03 शामिल है।