
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
छायाचित्र प्रदर्शनी को लोगों का मिला बेहतर प्रतिसाद
शासकीय योजनाओं से सम्बंधित ब्रोसर, जनमन सहित कई पाम्पलेट का किया गया वितरण
छायाचित्र प्रदर्शनी को लोगों का मिला बेहतर प्रतिसाद
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर सोमवार को अम्बिकापुर के कलाकेंद्र मैदान में आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव में जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता शिविर लगाया गया। प्रदर्शनी में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की आकर्षक फोटो प्रदर्शनी लगाई गई।
छाया चित्र प्रदर्शनी को ग्रामीण एवं नगरवासियों का अच्छा प्रतिसाद मिला। प्रदर्शनी में जनसंपर्क संचालनालय रायपुर द्वारा हर माह प्रकाशित होने वाली जनमन पत्रिका, किसान मार्गदर्शिका, कोरोना गाईडलाइन सहित अन्य विभिन्न प्रकार के ब्रोशर जन सामान्य को वितरित किया गया।
प्रदर्शनी में पछत्तीसगढ़ शासन की सुराजी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी के अलावा डॉ खूबचंद बघेल सहायता योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना, कुपोषण, गरीबी और बेरोजगारी, अशिक्षा को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाएं प्रमुखता से शामिल है। इसके साथ ही जिले में हुए नवाचार, सड़क पल-पुलियो एवं भवनों का निर्माण, जिले के पर्यटन स्थलों के भी फोटो प्रदर्शित किए गए।