
भगवान राम के आदर्शों को आत्मसात कर अपने जीवन में उतारे – लखन देवांगन (पूर्व संसदीय सचिव छ ग शासन)
■ दीपका में नवधा रामायण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए लखन देवांगन
कोरबा/दीपका :- दीपका बस्ती में अखंड नवधा रामायण का आयोजन समस्त ग्रामवासी द्वारा किया गया है इन दिनों लगातार अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में भी नवधा भक्ति चल रही है।
दीपका में नवधा रामायण में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व संसदीय सचिव भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन उपस्थित हुए समस्त ग्राम वासियों द्वारा देवांगन जी का साल श्रीफल व स्मृति चिन्ह के साथ स्वागत किया गया सर्वप्रथम श्री देवांगन ने बार देव स्थल व श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना किए और आसन पर सैकड़ों लोगों को मानस ज्ञान यज्ञ श्री रामचंद्र जी की अमृत रूपी कथा का रसपान कराते हुए कहा कि रामायण के माध्यम से धर्म संस्कृति को बढ़ावा मिलता है साथ ही रामायण के आदर्श वाक्य को अपने जीवन में आत्मसात कर जीवन में हम सब को उतारना चाहिए नवधा भक्ति से ग्राम में भक्ति भावना एवं पवित्रता के साथ गांव की शोभा बढ़ती है तथा संस्कार शिक्षा को बढ़ावा मिलता है नवधा रामायण यज्ञ बड़ा यज्ञ है जिसमें नौ दिनों तक मानस गायन कथा श्रवण करने का अवसर मिलता है इस अवसर पर उनके साथ नगर पालिका दीपका के पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक जायसवाल पूर्व एल्डरमैन वीणा जायसवाल बुधवारा देवांगन लक्ष्मीनाथ देवांगन पार्षद रोहित जायसवाल कुसुम लता केवट संतोष निराला के साथ अखंड नवधा रामायण समिति के अध्यक्ष पंचराम जायसवाल सचिव रामनारायण जायसवाल उपाध्यक्ष वीर सिंह कंवर कोषाध्यक्ष जयपाल सिंह कंवर राधे कंवर विजय भूषण कंवर हनुमान सिंह आचार्य शिव तिवारी जगन्नाथ तिवारी धरम तिवारी गजेंद्र राजपूत सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे !
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]