
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जीतेंगे छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें – योगेश तिवारी
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जीतेंगे छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें – योगेश तिवारी
मुख्यमंत्री के गृह प्रवेश पर भाजपा नेता योगेश ने की सीएम साय से मुलाकात
बेमेतरा – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री निवास में गृह प्रवेश करने के अवसर पर भोज का आयोजन किया। भोज कार्यक्रम में पहुंच कर बेमेतरा के भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने मुख्यमंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान बेमतरा आने का निवेदन किया। इस अवसर पर भाजपा नेता योगेश तिवारी ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में प्रदेश की ग्यारह की ग्यारह सीट जीतेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी पर प्रदेश की सरकार काम कर रही हैं, जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश के किसानों को एक मुश्त धान के अंतर की राशि, महतारी वंदन योजना के तहत हर विवाहित महिला को एक हजार रुपए महीना देने समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओ के अंतर्गत प्रदेश के लोग लाभान्वित हो रहें हैं।