
राजस्व निरीक्षक पर गरीब किसान ने लगाया रिश्वत लेने का आरोप कलेक्टर से की जांच की मांग
राजस्व निरीक्षक पर गरीब किसान ने लगाया रिश्वत लेने का आरोप कलेक्टर से की जांच की मांग
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर छत्तीसगढ़ प्रमुख//बिश्रामपुर – गरीब किसान ने सूरजपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर राजस्व निरीक्षक पर एक लाख रूपये रिश्वत मांगने का लिखित शिकायत कर मामले की जांच एवं उचित कार्रवाई की मांग की है।
अपने शिकायत मे उल्लेख किसान छत्रपाल प्रजापति पिता श्रवण प्रजापति, ग्राम पोस्ट रामनगर थाना विश्रामपुर ने उल्लेख किया है कि मेरे द्वारा ग्राम रामनगर के भूमि खसरा नंबर 1239 रकबा 0.25 है. भूमि का पट्टा निरस्त करने हेतु आवेदन पत्र माननीय तहसीलदार सूरजपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। उक्त आवेदन के जांच हेतु तहसीलदार ने ज्ञापन क्र. 230 राजश्च निरीक्षक पचिस श्रीमती संगीता सिंह को आदेशित दिनाक 19/02/2024 को 10 बिन्दुओं में जानकारी देने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है। राजस्व निरीक्षक श्रीमती संगीता सिंह के द्वारा दिनांक 05/03/2024 को उपरोक्त भूमि का स्थल निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित ग्रामिणों से पंचनामा तैयार किया गया। उक्त पंचनामा तथा जांच प्रतिवेदन की तहसीलदार महोदय के यहां जमा करने के एवज में मुझसे 1,00,000/- (एक लाख रूपये) रिश्वत की मांग की जा रही है।
जिसे हम देने में समर्थ है अतः प्रकरण में विचार करते हुए उचित राजस्य निरीक्षक के विरुद्ध उचित दण्डात्मक कार्यवाही करने की की मांग की है।