
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं का आगमन 5 मार्च को रायपुर में
कार्यकर्ताओं को करेंगे रिचार्ज प्रदेश में अबकी बार आप पार्टी की सरकार- सुरेंद्र गुप्ता
बिश्रामपुर-आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवन्त मान प्रदेश कार्यकर्त्ता सम्मलेन को सम्बोधित करने 5 मार्च को रायपुर आ रहे हैं l
उक्त जानकारी देते हुए आम पार्टी की जिला अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने बताया किआगामी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है l आगामी 5 मार्च को रायपुर में होने वाले प्रदेश कार्यकर्त्ता सम्मलेन को सम्बोधित करने के लिए पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवन्त मान आगमन सुनिश्चित हुआ l प्रदेश कार्यकर्त्ता संवाद कार्यक्रम
को लेकर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने आगे बताया कि गत माह छत्तीसगढ़ के प्रभारी और बुराड़ी ( दिल्ली ) के विधायक संजीव झा द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में दौरा और जिला स्तरीय कार्यकर्त्ता संवाद पूरी तरह सफल रहा और समस्त जनता में उत्साह की लहर है l इसी तरतम्य में यह विशाल कार्यक्रम आयोजित की गई है l
जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि ” विकास का कोई धर्म नहीं होता होता, विकास करना ही धर्म है ” इसको चरितार्थ करने के लिए ही आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री, विकासपुरुष माननीय अरविन्द केजरीवाल जी और पंजाब के मुख्यमंत्रीभगवन्त मान का आगमन सुनिश्चित किया गया है l उक्त कार्यक्रम को लेकर जिले सभी कार्यकर्ताओं में और जनमानस में उत्साह का माहौल है l
जिलाध्यक्ष द्वारा जिले समस्त कार्यकर्ताओं और आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में रायपुर जाने और कार्यक्रम को सफल बनाने कि अपील की है l












