
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
साजा पुलिस ने फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार
साजा पुलिस ने फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार
बेमेतरा – थाना साजा स्टाफ द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 356/2022 अपराध क्रमांक 131/2022 धारा 457, 380 भादवि के मामले में फरार चल रहे स्थायी वारंटी सुरेश ऊर्फ सोनू निर्मलकर पिता बाबू लाल निर्मलकर उम्र 21 साल साकिन साजा थाना साजा जिला बेमेतरा को मुखबिर कि सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को न्यायालय में पेश किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू, प्रधान आरक्षक येमन बघेल, आरक्षक रामानुज जायसवाल, अमित सिंह एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।